स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, लखनऊ। नोएडा में शुक्रवार की शुरूआत बारिश के साथ हुई। बारिश के साथ सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है। तापमान में भी गिरावट आई है। बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह पांच के करीब शुरू हुआ। वहीं, मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों में बारिश और घना कोहरा पड़ने की संभावना है। नोएडा में चल रही शीतलहर के कारण लोग अलाव जलाकर ठंड के प्रभाव को दूर करने की जुगत में लगे हुए हैं। वहीं लखनऊ में भी सुबह मौसम बदल गया। कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस हफ्ते बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से 27 और 28 दिसंबर तक बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.